रैडिट्ज़ को एक मज़बूत शक्ति का एहसास होता है और वह उस दिशा में उड़ जाता है। रास्ते में उसकी मुलाकात पिक्कोलो से होती है, जो गोकू से पिछली हार का बदला लेना चाहता था। लेकिन रैडिट्ज़ की अपार शक्ति देखकर पिक्कोलो डर जाता है। वह अपना सबसे शक्तिशाली हमला करता है, पर रैडिट्ज़ पर कोई असर नहीं होता। रैडिट्ज़ उसे नज़रअंदाज़ कर गोकू की ऊर्जा की ओर बढ़ जाता है।
🙏 वीडियो पसंद आए तो Like, Share और Subscribe ज़रूर करें।
コメントを書く